2023 में जब तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए कैंपेन चल रहा था तब ये तय हो गया था कि अगर सरकार कांग्रेस की बनी तो केसीआर की खैर नहीं होगी. कालेश्वरम Lift Irrigation प्रोजेक्ट में घोटाले का मुद्दा इतना बड़ा बन गया कि राहुल गांधी ने भरी रैली में कालेश्वरम एटीएम दिखाकर केसीआर के करप्शन की कुंडली खोली थी. केसीआर को पुकारा जा रहा कालेश्वरम करप्शन राव. फिर यही बात बीजेपी भी बोलने लगे. तब रेवंत रेड्डी सीएम बने भी नहीं थे. रेवंत राहुल गांधी को उस जगह लेकर गए थे जहां से कालेश्वरम प्रोजेक्ट का घोटाला साफ-साफ दिखाई दे रहा था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT