मल्लिकार्जुन खरगे कांग्रेस के पुराने नेता रहे. जितने वक्त राजनीति की, कर्नाटक में रहकर की. दिल्ली की राजनीति में तो खरगे 2009 से एक्टिव हुए. गांधी परिवार की ऐसे पसंद बने कि 2022 आते-आते कांग्रेस अध्यक्ष बन गए. खरगे का कांग्रेस अध्यक्ष बनना शुभ साबित हुआ. कांग्रेस की सीटें डबल होकर 99 पर पहुंच गईं. बीजेपी को सीधे हराकर कर्नाटक, तेलंगाना, हिमाचल में कांग्रेस की सरकारें बनीं. हालांकि राजस्थान, छत्तीसगढ़ जैसे बड़े कांग्रेस शासित राज्य हाथ से निकले भी. कांग्रेस के संविधान के हिसाब से अध्यक्ष पद पर खरगे को 2027 तक रहना है. अगस्त में 3 साल होने वाले हैं. इस बीच कर्नाटक कांग्रेस में सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच सीएम पद को लेकर जो टसल रहा है उसमें अचानक मल्लिकार्जुन खरगे को लेकर चर्चाएं तेज हुई हैं. अटकलें लगने लगी हैं कि कहीं खरगे दिल्ली से लौटकर कर्नाटक तो नहीं चले जाएंगे?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT