पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो चुका है, युद्धविराम लग चुका है... लेकिन दो देशों के युद्धविराम के बीच कांग्रेस में अंदरूनी युद्ध छिड़ता नजर आ रहा है... वो भी उस नेता के खिलाफ जिन्हें खुद राहुल गांधी राजनीति में लाए थे... एक तरफ कांग्रेस अपनी ही पार्टी के नेता शशि थरूर के बयानों से पल्ला झाड़ रही है तो दूसरी तरफ उनके दिए बयान पर लक्ष्मण रेखा पार होने की बात कही जा रही है... ये सब हुआ थरूर के दिए उस बयान के चलते जिसे कांग्रेस के खिलाफ माना गया... थरूर कांग्रेस के वो नेता हैं जिनकी बीजेपी से भी अच्छी बनती है... कभी पीएम मोदी को हाथ जोड़कर मिलते हैं तो कभी कांग्रेस के अलावा भी विक्लप होने की बात करते हैं... अब थरूर के ताजे बयान के बाद अटकलों का बाजार गर्म है कि कहीं थरूर कांग्रेस से बीजेपी में जाने की राह तो नहीं तलाश रहे... वो भी तब जब केरल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं... ऐसा क्या कहा थरूर ने जो बन रहा कांग्रेस के लिए मुसीबत, क्यों 3 महीने बाद फिर छिड़ी थरूर के बीजेपी में जाने की बात और कैसे राहुल के मीत थरूर अब बन रहे हैं उन्हीं की पार्टी के लिए मुसीबत...बताएंगी Kirti Rajora चर्चित चेहरा के आज के इस खास एपिसोड में...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT