Rahul Gandhi ने BJP को हराने के लिए INDIA का मास्टर प्लान और यात्रा की असली सच्चाई विदेश में बताया।

Rahul Gandhi told the real truth of India’s master plan and journey abroad to defeat BJP.

NewsTak

• 07:15 AM • 22 Sep 2023

follow google news

Read more!

राहुल गांधी हाल ही में 5 दिवसीय विदेश दौरे पर गए थे। इसके बाद राहुल गांधी नार्वे में लेक्चर दिया। जिसमें उन्होंने RSS से लेकर बीजेपी की विचारधारा तक अपनी बातों को रखा। कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि मेरे ऊपर 24 मामले हैं। मुझसे 55 घंटे पूछताछ की गई। दो साल की सजा दी गई। भारत में पहली बार किसी को आपराधिक मानहानि के लिए अधिकतम सजा दी गई है। बहुत सी ऐसी बातें भी कहीं जो लोग उनके बारे में सुनते हैं। बहुत से लोगों ने मुझसे पूछा कि आप 4,000 किलोमीटर क्यों चले, लेकिन हमारे पास यही एकमात्र विकल्प बचा था। अगर आपने मुझसे 2005 या 2012 में भी पूछा होता तो अगर मैं ऐसा करता कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चलना होता तो मैं कहता ‘कोई रास्ता नहीं’, लेकिन यह हमारे लिए एक राजनीतिक जरूरत बन गई।

Rahul Gandhi told the real truth of India’s master plan and journey abroad to defeat BJP.

    follow google newsfollow whatsapp