कहते हैं प्यार जितना खूबसूरत होता है कई बार उतना ही दर्द भरा भी हो जाता है लेकिन लगता है कि ये प्यार पैन इंडिया एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु की जिंदगी से नदारद है... सामंथा की जिंदगा में प्यार तो आया लेकिन फिर उन्हें तन्हा करके चला गया... कुछ ऐसा ही हुआ फिल्मेकर राज निदिमोरू की जिंदगी में भी...लेकिन अब शायद दोनों की जिंदगी में प्यार दस्तक दे रहा है... दोनों में जो बॉन्ड बना वो अब खबरों की हैडलाइन बन रहा है... सामंथा रूथ प्रभु और फिल्मेकर राज निदिमोरू के बीच का ये प्यार भी अब छिप नहीं रहा या कहें कि वो इसे अब शायद छिपाना भी नहीं चाहते... इसलिए कभी पिकल बॉल के मैदान से, कभी फिल्म के सेट से या कभी सोशल मीडिया से आए दिन दोनों की ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं.. कौन हैं समंथा की जिंदगी में दस्तक देने वाले राज निदिमोरू, क्यों समंथा को लोग कह रहे कि वो मत करो जो तुम्हारे साथ हुआ... राज की पत्नी सोशल मीडिया पर क्या दे रही हैं इशारे, क्या है पूरी कहानी बताएंगी Kirti Rajora चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में, तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT