ADVERTISEMENT
चुनावी राजनीति में अक्सर ये माना जाता है कि चुनाव से पहले किस पार्टी से कितने नेता पाला बदलते हैं उससे पता चलता है कि चुनाव में क्या होने वाला है. असम बीजेपी में जो हो रहा है वो उसके लिए अच्छे संकेत नहीं हैं. असम बीजेपी के दिग्गज नेता राजेन गोहेन ने ऐन चुनाव से पहले पार्टी छोड़ दी है. जाते-जाते सीएम हिमंता बिस्वा सरमा के बारे में इतना कुछ बोल गए कि कांग्रेस को बड़ा हथियार मिल गया है. हिमंता बिस्वा मुहिम चला रहे हैं कि असम में कोई घुसपैठिया नहीं बख्शा जाएगा लेकिन राजेन गोहेन ने आरोप लगा दिया कि असम के लोगों की जमीन और संसाधन की कीमत पर बीजेपी ने असम में बाहरी लोगों को बसाने का काम किया. गोहेन ने बताया नहीं कि बीजेपी से निकल कहां किस दिशा में, किस पार्टी में जाएंगे. गोहेन के समर्थन में 17 और नेताओं ने बीजेपी को गुड बाय कह दिया. बीजेपी के सत्ता में आने के बाद असम में बीजेपी को लगा ये सबसे बड़ा झटका माना जा रहा है. चर्चा ये है कि राजेन गोहेन अब कांग्रेस में शामिल होंगे.
ADVERTISEMENT