Rashmika Mandana और Vijay Deverkonda को लेकर खबर पक्की? ऑफिशियल होगा रिश्ता?

Rashmika Mandana, Vijay Deverkonda, Charchit Chehra

कीर्ति राजोरा

follow google news

रश्मिका मंदाना ने बहुत कम वक्त में बहुत काम कमाया. तेलुगू फिल्मों के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन से लेकर बॉलीवुड के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन, सलमान खान की हीरोइन बनीं. कई नाम से पुकारा जाता है नेशनल क्रश, क्रश्मिका या रश्मिका मंदाना.. जितनी बड़ी एक्ट्रेस तेलुगू, कन्नड़ फैंस के लिए हैं उतना ही फेम बॉलीवुड फैंस के बीच बना है... इतनी हिट फिल्में देकर अब फिल्मों की सक्सेस गारंटी बन चुकी हैं रश्मिका मंदाना.. पुष्पा, पुष्पा 2, एनिमल और छावा... विक्की कौशल के साथ छावा की सक्सेस स्टोरी नॉन स्टॉप चल रही है.. अब अचानक कुछ ऐसा हुआ कि रश्मिका मंदाना वायरल हैं लेकिन किसी फिल्म या एक्टिंग के कारण नहीं... बल्कि उन्होंने जाने-अनजाने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े एक बड़े सवाल को जवाब चंद तस्वीरों के जरिए दे दिया और कह दिया कि वो irreplaceable हैं... किस बड़े राज से पर्दा उठाया है रश्मिका ने, क्या है उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा के घर और उनकी मां से जुड़ी कहानी... क्या है इस गुड न्यूज के चर्चे बताएंगी Kirti Rajora चर्चित चेहरा के इस एपिसोड...

Read more!
    follow google news