2023 में तेलंगाना की राजनीति में रेवंत रेड्डी कांग्रेस की ऐसी लहर लाए कि बीजेपी के पैर टिके नहीं. केसीआर एंड फैमिली की राजनीतिक जमीन खिसक गई. तेलंगाना में वक्त अब केसीआर का नहीं, रेवंत रेड्डी और कांग्रेस का है, यही देख-समझकर केसीआर की आधी से ज्यादा पार्टी टूट गई. चुनावों के बाद केसीआर तो ज्यादा एक्टिव नहीं रहे. उनके बेटों केटी रामाराव और हरीश राव ने रेवंत रेड्डी से लोहा लेने की ठानी लेकिन दांव उल्टा पड़ गया. केसीआर शासन के वक्त हुए करप्शन की फाइलें खुली हैं और ऐसे ही एक केस Formula E car race घोटाले में रेवंत रेड्डी ने केसीआर के बेटों को गजब तरीके से घेर लिया. करप्शन किया है तो जेल जाना होगा, सीएम बनने के बाद रेवंत रेड्डी बार-बार केसीआर परिवार को चेतावनी दे रहे थे. जब Formula E car race घोटाले की फाइल निकली तो रेवंत रेड्डी को मौका मिला केटीआर और हरीश राव को जेल में डालने लेकिन रेवंत रेड्डी ने कुछ और ही तरीके से हैंडल किया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT