ADVERTISEMENT
पवन कल्याण तेलुगू फिल्मों के बड़े एक्टर हैं. फैन फॉलोइंग इतनी बड़ी कि एक दिन ठान लिया कि पॉलिटिक्स में आएंगे. टॉप पर चल रहे फिल्मी करियर को दांव पर लगाकर पवन कल्याण ने पॉलिटिकल रिस्क किया. रिस्क से इश्क कामयाब रहा. बहुत कम वक्त में एकदम टॉप पर पहुंच गए. चंद्रबाबू नायडू से दोस्ती ने सीधे आंध्र जैसे बड़े राज्य का डिप्टी सीएम बना दिया. वापस फिल्मी करियर की तो नहीं लौटे लेकिन तीन फिल्में ऐसी थी जो अचानक में पॉलिटिक्स में आने से अधूरी रह गई थी. पॉलिटिक्स सेट हुई तो पवन कल्याण ने अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा करके फिल्म मेकर्स को बचा लिया. हरि हर वीरा मल्लू ऐसी ही फिल्म रिलीज के लिए तैयार हुई है.
ADVERTISEMENT
