जितनी आबादी उतना हक-राहुल गांधी जिस जातीय जनगणना की बात करते हैं उसकी टैग लाइन यही है. आइडिया सिंपल है कि जिस जाति, समुदाय की जितनी आबादी है उसी हिसाब से हक मिलना चाहिए. आरक्षण भी वैसे ही मिलना चाहिए. राहुल गांधी के इस नारे ने देश की राजनीति को पलट दी है. लोकसभा चुनाव में बीजेपी की आरक्षण विरोधी इमेज बनी. नुकसान ये हुआ कि बीजेपी बहुमत से चूक गई.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT