बिहार में विधानसभा चुनाव में जिस तरह का मैनडेट आया है उससे बहुत सारे लोगों ने दांतों तले उंगलिया दबा लीं... कहां तो लालू परिवार तेजस्वी की ताजपोशी की तैयारी कर रहा था. लेकिन हुआ इतना खराब कि पार्टी की धज्जियां उड़ गई. जैसे ही पार्टी की धज्जियां उड़ी वैसे ही लालू परिवार की एकता, रिश्ते नाते भी किसी बम धमाके के साथ तहस नहस हो गई. परिवार की बेटी रोहिणी आचार्य के बस एक लाइन बोलते लालू परिवार टूटा फूटा बिखरा नजर आने लगा. पता नहीं तेजस्वी जीत जाते तो ये सब बाहर आती या नहीं. अब हारे तो क्या कुछ नहीं कहा सुना जा रहा है. पूरे बवाल के सेंटर में लालू राबड़ी की बेटी और तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य. इसलिए बनी हैं हमारे शो की खास यानी चर्चित चेहरा... तेज प्रताप, तेजस्वी, संजय यादव सबके नाम इस पारिवारिक घमासान में घुल-मिल गए हैं... क्या है पूरा मामला, क्यों रोहिणी अचानक आ गईं इतनी चर्चा में, क्या करते हैं रोहिणी के पति समरेश सिंह और अब चप्पल से मार खाने वाली बात पर दुखी होकर क्या कह रहीं... बताएंगे सब चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
