एक और अग्निवीर का बलिदान, राहुल गांधी ने क्या कहा?

Sacrifice of another Agniveer, what did Rahul Gandhi say

NewsTak

• 05:38 PM • 22 Oct 2023

follow google news

Read more!

पंजाब के मानसा के अग्निवीर अमृतपाल के बाद एक और अग्निवीर के बलिदान की खबर आई है। इस अग्निवीर का नाम है गावते अक्षय लक्ष्मण। सियाचिन में ड्यूटी के दौरान अग्निवीर ने जान गंवाई है। सेना के लेह स्थित फायर एंड फ्यूरी कोर ने इस बात की जानकारी दी। अग्निवीर अक्षय लक्ष्मण की जान कैसे गई अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। अब एक बार फिर इस बलिदान पर सियासत भी शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए लिखा- सियाचिन में, अग्निवीर गवाते अक्षय लक्ष्मण की शहादत का समाचार बहुत दुखद है, उनके परिवार को मेरी गहरी संवेदनाएं। एक युवा देश के लिए शहीद हो गया – सेवा के समय न ग्रेच्युटी न अन्य सैन्य सुविधाएं, और शहादत में परिवार को पेंशन तक नहीं। अग्निवीर, भारत के वीरों के अपमान की योजना है!

    follow google newsfollow whatsapp