Salman Khan की ex Somy Ali ने किया सबको हैरान, Aishwarya Rai वाली बताई बात...

Salman Khan, Somy Ali, Aishwarya Rai

न्यूज तक

• 07:46 PM • 17 Oct 2024

follow google news

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की गर्लफ्रेंड रहीं एक्ट्रेस सोमी अली पाकिस्तान से बॉलीवुड में आई तो सलमान खान से प्यार हो गया...लगभग 8-9 सालों तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया, दोनों का प्यार परवान चढ़ा लेकिन शादी के मुकाम तक नहीं पहुंच सका...रिश्ते में दरार आई एश्वर्या राय की एंट्री से... सोमी अब सलमान के दुश्मन गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जूम कॉल पर बात करना चाह रही हैं और कह रही हैं कि ये उनके फायदे की बात होगी... क्या है सच्चाई सोमी के इस मैसेज के पीछे, जिसे वो लॉरेंस के फाय़दे की बात बता रही हैं...आज के चर्चित चेहरा के खास एपिसोड में बात सोमी अली और सलमान के साथ उनकी अधूरी लव स्टोरी और फिर एश्वर्या के चलते हुई उनकी दुश्मनी के बारे में..

Read more!
    follow google newsfollow whatsapp