समांथा रूथ प्रभु की जिंदगी से सालों से नदारद प्यार को मंजिल मिल गई है... समांथा को तन्हा करने के बाद इस बार प्यार की एंट्री नए अंदाज में हुई है लोकिन चोरी-चोरी चुपके-चुपके... शादी के मुकाम तक पहुंची समांथा की इस लव स्टोरी के हीरो हैं राज निदिमोरू... शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हैं और वायरल है सामंथा और राज की लव स्टोरी भी, जिसे उन्होंने छिपाया नहीं जगजाहिर किया... लेकिन शादी जिस अंदाज में की वो भी उसकी तो किसी को कानों कान भनक तक नहीं लगी... तलाक के बाद बुरे दौर से गुजरीं समांथा की जिंदगी को खुशियों से भरता देख फैंस खुश हैं... सामंथा और राज की ये जोड़ी रोमांटिक कपल से ज्यादा अपनी प्रोफेशनल पार्टनरशिप और क्रिएटिव केमिस्ट्री के चलते जबरदस्त चर्चा में रही... जहां एक तरफ समंथा अपने एक्टिंग से जान फूंक देती हैं, वहीं राज अपने डायरेक्शन और स्क्रिप्ट से कहानी को अलग मोड़ देते हैं... अब सामंथा की शादी के बाद एक्स हसबैंड नागा चैतन्य ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया, जिसमें वो दुखी नजर आ रहे हैं और इसके कई मायने मतलब निकाले जा रहे हैं... क्या है पूरा मामला, क्यों सामंथा के पहले पति की फिर हो रही इतनी चर्चा, क्या है सामंथा और राज की लव स्टोरी, कौन हैं राज निदिमोरू और क्यों राज की पत्नी सोशल मीडिया पर क्या दे रही हैं इशारे... बताएंगे चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
