विद्या बालन की फिल्म डर्टी पिक्चर तो आपको याद ही होगी, इस फिल्म में उनका नाम बदनाम होता है और बदले में पब्लिक को मिलता है एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट और एंटरटेनमेंट... इसी एंटरटेनमेंट के बदौलत बड़े-बड़े घरों की दाल रोटी चलती है, चलती क्या है ऐश और आराम की कटती है... लेकिन अब इसी एंटरटेनमेंट के नाम पर सोसाइटी को जो परोसा जा रहे है, उसे देख ऊपर वाला भी हैरत में पड़ गया होगा कि आखिर ये हो क्या रहा है... डार्क कॉमेडी के नाम पर अश्लीलता परोसी जा रही है... चर्चित चेहरा में ये सब बात इसलिए क्योंकि आज जिस शख्स की बात आज मैं अपने इस शो में कर रही हूं उन्हीं के शो इंडियाज गॉट लेटेंट से अश्लीलता को कॉमेडी के नाम पर बेचा जा रहा है... चर्चित चेहरा में आज बात समय रैना और उनके उस कॉमेडी की जो अब उसी पर भारी पड़ती नजर आ रही है....साथ ही बताएंगे कि कैसे अश्लीलता वाली कॉमेडी से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कुशा कपिला की पर्सनल लाइफ का जिक्र कर खड़ा किया था बवाल...क्या था मामला और अब क्या है नया बवाल बताएंगे चर्चित चेहरा के आज के इस एपिसोड में...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT