ADVERTISEMENT
आदित्य धर की धुरंधर इस समय वो फिल्म बन गई है, जो बॉक्स ऑफिस पर दौड़ती चली जा रही है... इसे देखने के लिए थिएटर्स में ऑडियंस की भीड़ जमा हो रही है, जो कम होने का नाम नहीं ले रही है... आप में से भी बहुत से हमारे व्यूअर्स ऐसे होंगे जिन्हें थिएटर्स में टिकट्स नहीं मिल रहे होंगे... फिल्म में सभी एक्टर रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर. माधवन दमदार एक्टिंग करते दिख रहे हैं, इन्हीं में एक नाम सारा अर्जुन का भी है, जिन्हें आप सिल्वर स्क्रीन पर पहली बार नहीं देख रहे लेकिन अंदाज इस बार बिल्कुल नया है, डेढ़ साल की उम्र में करियर की शुरूआत करने वाली सारा कभी ऐश्वर्या बनीं तो कभी उनकी बेटी और हर कैरेक्टर को जिया, खुद को साबित करके दिखाया...अब धुरंधर में 40 साल के रणवीर सिंह के साथ उनकी कैमिस्ट्री गजब ढा रही है... 40 का हीरो 20 की हिरोइन, यानी 20 साल के इस बड़े अंतर पर मेकर्स ने खुलासा किया है कि क्यों बेटी की उम्र की लड़की के साथ करना पड़ा रोमांस... तो वहीं सारा के पिता को लेकर भी जबरदस्त बज बना हुआ है, जो साउथ में जाना-माना नाम हैं... रेलवे स्टेशन पर कभी कपड़े उतारकर सोने वाले पिता का सिर उनकी बेटी सारा ने गर्व से ऊंचा कर दिया और बेटी के लिए इमोशनल पोस्ट लिख रहे हैं...क्या है सारा अर्जुन की कहानी जो अचानक बन गई हैं नैशनल क्रश, क्या है दौगुनी उम्र के एक्टर के साथ जोड़ी बनने की कहानी और क्यों राज अर्जुन रेलवे स्टेशन पर कपड़े उतारकर सोने को मजबूर बताएंगे चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...
ADVERTISEMENT
