कहते हैं किस्मत का लिखा बदला नहीं जा सकता लेकिन कुछ लोग दावा करते हैं कि वो इस किस्मत को पढ़ने का हुनर रखते हैं... कुछ ऐसा ही दावा या कहें कि भविष्यवाणी की थी बिग बॉस फेम पारस छाबरा ने कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला को लेकर की थी... जो आज हकीकत में तब्दील हो गई... जो कहा वही हो गया जिसे एक्सेप्ट कर हर किसी के लिए मुश्किल हो रहा है... शेफाली 42 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहकर चली गईं... करियर में इंजीनियरिंग करनी थी लेकिन मानो जैसे ग्लैमर में एंट्री करने के लिए उनके लिए रेड कार्पेट बिछा था... लेकिन उनके दिल ने बिना शोर किए ही जवाब दे दिया. शेफाली तो चली गईं लेकिन पीछे छोड़ गईं कई सारे सवाल...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT