Shefali Jariwala की मौत का वो राज खुल गया, Paras Chhabra ने की थी भविष्यवाणी! | Charchit Chehra

Shefali Jariwala, Paras Chhabra, Parag Tyagi, Charchit Chehra

कीर्ति राजोरा

• 07:44 PM • 30 Jun 2025

follow google news

कहते हैं किस्मत का लिखा बदला नहीं जा सकता लेकिन कुछ लोग दावा करते हैं कि वो इस किस्मत को पढ़ने का हुनर रखते हैं... कुछ ऐसा ही दावा या कहें कि भविष्यवाणी की थी बिग बॉस फेम पारस छाबरा ने कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला को लेकर की थी... जो आज हकीकत में तब्दील हो गई... जो कहा वही हो गया जिसे एक्सेप्ट कर हर किसी के लिए मुश्किल हो रहा है... शेफाली 42 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहकर चली गईं... करियर में इंजीनियरिंग करनी थी लेकिन मानो जैसे ग्लैमर में एंट्री करने के लिए उनके लिए रेड कार्पेट बिछा था... लेकिन उनके दिल ने बिना शोर किए ही जवाब दे दिया. शेफाली तो चली गईं लेकिन पीछे छोड़ गईं कई सारे सवाल...

Read more!
    follow google newsfollow whatsapp