मुश्किलों और दुखों के काले बादल कितने ही घने क्यों न हों, एक दिन सूरज की रोशनी उन बादलों को पार कर उजाला कर ही देती है.. ऐसा ही उजाला इस वक्त गब्बर यानी पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन के जीवन में आता नजर आ रहा है... अब जब इस रोशनी का नाम ही शाइन हो तो फिर कैसे न उजाला हो.. एयरपोर्ट हो या फिर चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान गैलरी में बैठकर चल रही उनकी हंसी-ठिठौली, दोनों की तस्वीरें और वीडियो वायरल है... ऐसे में शिखर धवन खेल की वजह से नहीं बल्कि चर्चा में हैं क्योंकि आयशा मुखर्जी से तलाक के बाद उनके जीवन में खुशियों की एंट्री होने जा रही है.. लेकिन इसके बाद भी शिखर के जीवन में एक चीज की कमी है, जिसके लिए वो आज भी तरसते हैं.. क्या है शिखर का वो दुख और कैसे खुद से 10 साल बड़ी आयशा के प्यार में पड़े शिखर धवन, कैसे टूटा था उनका रिश्ता और कौन है शिखर की वो मिस्ट्री गर्ल जिसे कैमरे पर दिखाने के लिए खुद शिखर ने किया था मना.. क्या है शिखर की ये पूरी कहानी बताएंगे चर्चित चेहरा के आज के इस एपिसोड में..
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT