सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा... इस बात को भारतीय दिलों-जान से मानते हैं... जब 1984 में ये नारा अंतरिक्ष से गूंजा था तो करोड़ों भारतीयों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया था... सवाल पूछने वाली थीं तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और जवाब देने वाले थे स्काड्रन लीडर राकेश शर्मा, जो अंतरिक्ष जाने वाले पहले भारतीय बने थे... अब 4 दशक बाद यही नारा फिर गूंजा है सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा... इस बार ये शब्द हैं भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के हैं, जो अंतरिक्ष में जाने वाले न सिर्फ दूसरे भारतीय बने हैं बल्कि Axiom-4 मिशन के जरिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर पहुंचने वाले पहले भारतीय भी बने.. 18 दिन बिताने के बाद अब जब वो धरती पर वापसी कर चुके हैं तो चर्चा है उनसे जुड़ी हर चीज चर्चा में आ गई है.. कौन हैं शुभांशु शुक्ला, कैसे राहुल गांधी भी हो गए उनसे इंप्रेस, धरती पर क्या ला रहे हैं तौहफे के तौर पर और अब धरती पर वापसी करने के बाद क्यों हो रही है राजनीति.. बताएंगी Kirti Rajora चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT