बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में रिश्ते जितनी जल्दी बनते हैं, उतनी ही तेजी से बिगड़ भी जाते हैं.. ऐसी ही एक हाई वोल्टेज और उतार-चढ़ाव भरी कहानी है टीवी की क्वीन श्वेता तिवारी और एक्टर राजा चौधरी की, इनकी कहानी में रोमांस, ड्रामा, ट्विस्ट, और क्लाइमैक्स सब कुछ है... पहले प्यार, शादी, झगड़े और तलाक ने सालों तक मीडिया में सुर्खियां बनी रहीं... आज श्वेता टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं, उनकी फिटनेस की अक्सर चर्चा होती रहती हैं.. वहीं उनकी बेटी पलक तिवारी भी फिल्मों में एंट्री कर चुकी हैं, सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान से दोस्ती को लेकर चर्चा में रहती हैं.. राजा चौधरी कई सालों के बोले तो ऐसा बोले कि खबरों की हैडलाइन बन गए... अपने और श्वेता के रिश्तों में खटास आने की बात पर बड़ा खुलासा करते हुए कह गए कि मैंने श्वेता को उसकी कार में देखा... कसौटी जिंदगी की, की शूटिंग, श्वेता और सीजेन खान से जुड़ी ऐसी बाते कह गए जो सबकों चौंका रहा है.. क्या कहा है राजा चौधरी ने, क्यों दोनों के अलग होने और दोबारा शादी करने के बाद भी नहीं मिला पति-पत्नी को सुख और बेटी की इब्राहिम से दोस्ती और पटौदी खानदान की बहू बनने को लेकर क्या है चर्चा बताएंगी Kirti Rajora सब चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT