बिजनेस की दुनिया में शानदार बिजनेसवीमेन के नाम की चर्चा होगी सिमोन टाटा को हमेशा याद किया जाएगा... लैक्मे की शुरूआत करने के बाद उन्हें कॉस्मेटिक जारिना के नाम से पहचाना जाने लगा... सिमोन सिर्फ रतन टाटा की सौतेली मां या नोएल टाटा की मां ही नहीं बल्कि वो महिला बनीं जिन्होने अपने हुनर से भारतीय कॉस्मेटिक्स और रिटेल इंडस्ट्री को नया आकार दिया... एक विदेशी लड़की से भारत की सबसे प्रभावशाली बिजनेसविमन बनने तक का उनका सफर किसी इंस्पीरेशन से कम नहीं... सिमोन वो हैं जिनके बनाए गए ब्रांड आज भी करोड़ों लोगों की जिंदगी में खूबसूरती और फैशन का अहसास लाते हैं... सिमोन टाटा ने 95 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया... सिमोन टाटा के जाने के बाद सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है टाटा ट्रेंट की, जिसके अंतर्गत वेस्टसाइड, लैंडमार्क और जूडियो जैसे ब्रांड्स आते हैं... चर्चा हो रही है पारसी समुदाय में होने वाले खास तरीके से अंतिम संस्कार की जिसमें शव को न तो जलाया जाता है और न ही दफनाया जाता है... कैसे विदेशी लड़की से भारत की बिजनेसविमन बनने का सफर किया तय, कैसा था सौतेले बेटे रतन टाटा ने उनका रिश्ता और क्या है पारसी समुदाय में होने वाले अंतिम संस्कार की विधि बताएंगे सब चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक....
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
