Smriti Mandhana और Palash Muchhal की शादी इसलिए टूटी, सामने आई खबर! | Charchit Chehra

Smriti Mandhana, Palash Muchhal, Charchit Chehra

कीर्ति राजोरा

follow google news

 

Read more!

वो भी अपने न हुए दिल भी गया हाथों से... इन शब्दों का जिक्र आज इसलिए क्योंकि महिला क्रिक्ट टीम की खिलाड़ी स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है... सात जन्मों के बंधन में बंधने से पहले ही ब्रेक लग गया... हल्दी हो चुकी, मेहंदी लग चुकी, संगीत पर खूब धूम मच चुकी बस फेरे लेने बाकी थे... लेकिन दोनों परिवारों में एक के बाद एक ऐसी घटनाएं हुईं कि माहौल खुशी से चिंता में बदल गया... पहले स्मृति के पिता को हार्ट अटैक आना, पलाश की भी तबीयत खराब हो जाना और फिर स्मृति के सोशल मीडिया हैंडल से शादी की फंक्शन से जुड़ी सारी फोटो-वीडियो गायब हो जाना... इतना सब एक साथ हो गया जो लोगों को नॉर्मल तो बिल्कुल नहीं लग रहा... और फिर सोशल मीडिया पर तैरता हुआ कुछ ऐसा आ गया जिसने पलाश को ही सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है... वहीं एक चर्चा दोनों की सालाना कमाई के डिफरेंस को लेकर भी चल रही है, जिसकी वजह से शादी टली... क्या है पूरा मामला और कैसे पलाश ने 2019 में स्मृति को किया था इम्प्रेस बताएंगे चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक..

    follow google news