ADVERTISEMENT
याद है वो सीन जब आमिर खान 3 Idiots के आखिरी सीन में लद्दाख जैसी जगह पर बच्चों को ड्रोन उड़ाना सिखा रहे होते हैंस फिल्म में आमिर ने रैंचो का रोल प्ले किया लेकिन इसी सीन में पता चला कि वो रैंचो नहीं बल्कि फुंसुक वांगडु हैं... बस फिर क्या था पूरा थिएटर तालियों से गूंज उठता है... पर क्या आपने कभी सोचा है कि ये फुंसुक वांगडु असल ज़िंदगी में कौन है? क्या वाकई कोई ऐसा इंसान मौजूद है जो बच्चों को किताबों से नहीं, जिंदगी से पढ़ाता है.. तो बता दें कि सोनम वांगचुक ऐसे ही रियल लाइफ हीरो हैं, जिनके कैरेक्ट्र से इंस्पायर होकर आमिक खान ने 3 Idiots फिल्म बना डाली... सोनम वांगचुक ने लद्दाख के बर्फीले पहाड़ों में एजुकेशन, इनोवेशन और पर्यावरण को ऐसा घोल दिया कि पूरी दुनिया उनकी मुरीद हो गई... SECMOL और Ice Stupa जैसे बड़े-बड़े इनोवेशन किए कुल मिलाकर सोनम वांगचुक ने All is well कहते हुए बहुत कुछ कर डाला लेकिन इस वक्त लद्दाख में All is not well नहीं हैं... लद्दाख में बवाल हो रहा है, कुछ-कुछ वैसे ही जैसे कुछ दिनों पहले नेपाल में हुआ... मुद्दा है लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा और उसे छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग... इस बीच लद्दाख के रियल लाइफ हीरो के सिर पर विलेन बनने के आरोप लग रहे हैं, इसलिए वो बने हैं हमारे शो के खास और चर्चित चेहरा... क्या है पूरा मामला बताएंगी Kirti Rajora चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...
ADVERTISEMENT