एक पुराना गाना है कि आदमी हूं आदमी से प्यार करता हूं... शायद यही सोचकर सैयदा सैईदेन हमीद ने बांग्लादेशियों के उन लोगों के हक में बयान दिया जिसे घुसपैठिए पुकारती है. सैयदा हमीद का इंसानियत के नाते दिए बयान में बीजेपी ने राजनीतिक एंगल ढूंढा. अब सैयदा हमीद को लेकर विवाद ही विवाद, हंगामा ही हंगामा मचा है... बीजेपी के निशाने पर सैयदा हमीद इसलिए भी हैं कि एक वक्त में उनका गहरा कनेक्शन कांग्रेस और गांधी परिवार से रहा है... चर्चित चेहरा में आज सैयदा हमीद की बात इसलिए क्योंकि इस वक्त उनका बयान खबरों की हैडलाइन बन गया है... मामला था अवैध प्रवासी, खासकर अवैध बांग्लादेशियों से जुड़ा था, जिसके जरिए बीजेपी सैयदा को टारगेट करने के साथ कांग्रेस और गांधी परिवार को भी निशाने पर ले रही है... पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित हामिद की दलील है कि जमीन तो अल्लाह की है, फिर बांग्लादेशियों को यहां बसने से रोक कौन सकता है? उनके इसी बयान से सड़क से सोशल मीडिया तक भयंकर विवाद हो रहा है.. क्या है पूरा मामला, कौन हैं सैयदा हमीद बताएंगी Kirti Rajora चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT