तमिलनाडु की धाकड़ कांग्रेस सांसद आर सुधा अचानक चर्चा में हैं क्योंकि दिल्ली में उनके साथ हो गया बड़ा हादसा. बीच सड़क पर कपड़े फट गए. जान जाते-जाते बची. चाणक्यपुरी के एकदम पॉश और सिक्योर्ड इलाके में हेलमेट पहने किसी बाइक सवार बदमाश ने आर सुधा के गले से गोल्ड की चेन छीन ली. जिस समय आर सुधा के साथ इतने वीआईपी एरिया ने चेन स्नैचिंग की घटना हुई तब डीएमके सांसद रजती भी उनके साथ मॉर्निंग वॉक कर रही थीं. जिस जगह ये हादसा हुआ वो पोलैंड दूतावास के पास है और तमिलनाडु भवन से दूरी करीब 500-600 मीटर है. चेन स्नैचर रॉन्ग साइड से स्कूटी चलाते हुए चेन पर हाथ डालकर फरार हो गया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT