तमिलनाडु में किसी तरह जमने की कोशिश कर रही बीजेपी के लिए कहीं कुछ अच्छी न्यूज नहीं आ रही है. पहले अन्नामलाई कुप्पुस्वामी के कहने पर AIADMK से अलायंस तोड़ा. फिर अन्नामलाई को साइड करके अलायंस जोड़ा. बीजेपी से अलायंस को लेकर ईपीएस पलानीस्वामी की AIADMK के अंदर भी महाभारत छिड़ी है, एनडीए अलायंस में भी खूब उठापटक हो रही है. पहले अनदेखी से नाराज होकर ओ. पन्नीरसेल्वम यानी ओपीएस ने एनडीए छोड़ने का एलान किया. अब एक और पार्टी टीटीवी दिनाकरन की AMMK ने BJP पर धोखा देने का आरोप जड़ते हुए अलायंस छोड़ दिया है. जाते-जाते कह दिया कि बीजेपी का विश्वासघात चरम पर है.3-4 महीने से बीजेपी के अच्छे फैसले का इंतजार कर रहा था लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो कार्यकर्ताओं ने कहा और धैर्य नहीं रखना चाहिए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT