फिल्म इंडस्ट्री से राजनीति में एक से बढ़कर सुपरस्टार्स आए. ज्यादातर ने लाइफ का ट्रैक तब चेंज किया जब फिल्में करने का भरपूर सुख, ग्लैमर, पैसा, शोहरत बटोर चुके थे. साउथ के बड़े नेता तो फिल्मों से ही एक्सपोर्ट होकर राजनीति में आए. एनटी रामाराव, एमजी रामचंद्रन, करुणानिधि, जयललिता, रजनीकांत, कमल हासन, विजयकांत और न जाने कितने. साउथ की फिल्म इंडस्ट्री और पॉलिटिक्स में थलापति विजय ने धांसू एंट्री मारी है. वो भी तब जबकि उनका फिल्मी करियर टॉप पर है. साउथ ही नहीं, पूरे देश के सबसे महंगे एक्टर का टैग लगा है विजय पर. एक फिल्म के 275 करोड़ तक ले रहे हैं. शाहरुख खान, सलमान खान से भी ज्यादा महंगा हो चुके हैं विजय. चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में उसी विजय की कहानी जिसने फिल्मों में विजय हासिल करने के बाद राजनीति में विजयी होने चला है. क्या है विजय की कहानी, क्या है टारगेट और क्यों करनी है राजनीति. बता रही हैं Kirti Rajora...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT