तेलंगाना पर आए मेगा सर्वे के नतीजों ने सबको चौंका दिया

The results of the mega survey in Telangana shocked everyone

NewsTak

• 12:10 PM • 28 Nov 2023

follow google news

Read more!

4 राज्यों में मतदान हो चुका है और अब बारी है तेलंगाना की। तेलंगाना को लेकर मतदान से ठीक पहले आए लोकपोल के एक सर्वे ने सबको हैरान कर दिया है। इस सर्वे में कांग्रेस और ज्यादा सीटें जीतती हुई नजर आ रही है। तेलंगाना चुनाव पर लोकपोल के इस सर्वे के मुताबिक कांग्रेस को सबसे ज्यादा 72 से 74 सीटें मिल सकती हैं, जबकि सत्ताधारी BRS को सिर्फ 33 से 35 सीटें मिलने का अनुमान है। इसके अलावा AIMIM को 5 से 7, बीजेपी को 2 से 4 और अन्य के खाते में शून्य से एक सीट जाने के अनुमान लगाया गया है।

    follow google newsfollow whatsapp