सोशल मीडिया पर इंडिया टुडे की ये क्लिप तेजी से वायरल है, जिसमें इंडिया टुडे की एंकर और एक्जक्यूटिव एडिटर प्रीति चौधरी लगातार हरियाणा स्टेट वीमेंस कमीशन की अध्यक्ष रेनू भाटिया से सवाल पूछ रहीं कि बताइए अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद ने कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के लिए आखिर ऐसा क्या कि आपने उनके खिलाफ नोटिस भेजा... लगभग 8-10 मिनट तक दोनों के बीच यही चर्चा होती रही... रेनू भाटिया बोलती रहीं कि प्रोफेसर ने बेटियों का अपमान किया है, तो प्रीति भी पूछती रहीं कि बताइए वो शब्द क्या थे, जिनसे अपमान हुआ... प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में हैं और जिनकी शिकायत पर जेल में हैं वो रेनू भाटिया ही हैं, जिन्हें भाजपा की बेनजीर भी कहा जाता है... अब प्रोफेसर महमूदाबाद के खिलाफ शिकायत करके चर्चा में आ गई हैं.. इसलिए बनी हैं चर्चित चेहरा.. कौन हैं कश्मीर में जन्मी रेनू भाटिया जो हरियाणा की बनी बहू, आखिर ऐसा क्या लिखा प्रोफेसर महमूदाबाद ने जो रेनू को उठाना पड़ा ये कदम और कैसे एक डॉक्यूमेंट्री में काम करके मिल गई बड़ी उपाधि बताएंगी Kirti Rajora चर्चित चेहरा के आज के इस एपिसोड में...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT