दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए माहौल बहुत गरमाया हुआ है... पार्टी‑संगठन वाले बड़े‑बड़े दावेदार हैं, प्रचार-प्रसार जोरों से है, सोशल मीडिया पर बयानबाज़ी है, आरोप-प्रत्यारोप हैं.. इस बीच, एक नाम है जो हवा का रूख मोड़ने की फिराक में है, नाम है उमांशी लांबा, जो इंडिपेंडेंट चुनावी मैदान में उतरी हैं... लेकिन कुछ दिन पहले तक ऐसा नहीं था, NSUI के टिकट का ऐलान करने के बाद से ही न जाने क्या हुआ कि वक्त भी बदल गया और हालात भी... NSUI ने टिकट दिया जोसलीन नंदिता चौधरी को बस फिर क्या था दोस्त-दोस्त न रहा बल्कि विरोधी बन गए... अब दोनों साथ नहीं आमने-सामने चुनावी मैदान में हैं... उमांशी इंडिपेंडेंट कैंडिडेट नहीं बल्कि नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया यानी NSUI की ओर से अब तक चुनाव प्रचार कर रही थीं और समर्थन मांग रही थी... लेकिन अब वो अपने दम पर जीतने के लिए चुनावी मैदान में उतरी हैं... कोई बड़ा संगठन पीछे नहीं है, कोई बड़ा टिकट नहीं हैं... अब बयानों में राहुल गांधी से अपील कर रही हैं, जोसलीन और NSUI से जुड़े कुछ लोगों को बड़े-बड़े आरोप लगा रही हैं... क्या है पूरा मामला बताएंगे चर्चित चेहरा की इस वीडियो में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT