Varun Gandhi ने Amethi के Sanjay Gandhi Hospital मामले में योगी को घेरा, जमकर किया वॉर।

Varun Gandhi surrounded Yogi in Amethi’s Sanjay Gandhi Hospital case, fought fiercely.

NewsTak

• 10:30 AM • 22 Sep 2023

follow google news

Read more!

स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में एक महिला की मौत हो गई उसके बाद उसके परिवार के आरोपों के बाद अस्पताल को बंद कर दिया। अब इसे लेकर सियासी बवाल शुरू हो गया है। कांग्रेस ने राज्य की बीजेपी सरकार पर अस्पताल को “निशाना” बनाकर “राजनीतिक बदला” लेने का आरोप लगाया। उसका कहना है कि अस्पताल इसलिए बंद किया गया क्योंकि ये उस ट्रस्ट द्वारा संचालित है जिसकी अध्यक्ष सोनिया गांधी हैं। कांग्रेस ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अस्पताल का ताला खुलवाने की मांग की है।

Varun Gandhi surrounded Yogi in Amethi’s Sanjay Gandhi Hospital case, fought fiercely.

    follow google newsfollow whatsapp