एक टिफिन बॉक्स के साथ पटना से सपनों की नगरी मुंबई आकर एक 20 साल के लड़के ने अपने उन सभी सपनों को साकार किया, जो लोगों के लिए कर पाना सोच से भी परे होता है... इतना सब कर लेना हर किसी के बस की बात नहीं... वो भी तब जब आपने कभी कॉलेज की शक्ल न देखी हो, ठीक से इंग्लिश बोलनी न आती हो इसके बावजूद वेदांता रिसोर्सेज जैसा एंपायर खड़ा कर दिया... ये शख्स कोई और नहीं देश के सबसे बड़े अमीरों की लिस्ट में शुमार अनिल अग्रवाल हैं, जिन्होंने शुरूआत स्क्रैप मेटल यानी कबाड़ के बिजनेस से की, अपनी मेहनत से बुलंदियों को छुआ और खड़ी कर दी हजारों करोड़ की कंपनी... अपनी इसी मेहनत से पेश कर दी दुनिया के सामने मिसाल... सबकुछ मिला दौलत मिली, शोहरत मिली लगा जैसे सबकुछ हासिल कर लिया और फिर मिला दुनिया का सबसे बड़ा दुख, दुख औलाद के चले जाने का... अनिल अग्रवाल के औहदे का अंदाजा इस बात से लगाइये कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें बेटे के चले जाने के बाद दिलासा देते नजर आए और इसलिए उनकी इंस्पायरिंग कहानी चर्चित चेहरा में हम आपके सामने लेकर आए हैं... कौन है ये शख्स जिसने अपने दम पर खड़ा किया 35 हजार करोड़ का एंपायर, कैसे विदेश में स्कीइंग करना पड़ा पूरे अग्रवाल परिवार को भारी और क्या है 75% वाला हिस्से पर बेटे की आखिरी इच्छा, जिसे पूरा करने पर अड़े अनिल अग्रवाल... बताएंगे सब चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
