ADVERTISEMENT
फिल्म इंडस्ट्री से राजनीति में एक से बढ़कर एक सुपरस्टार्स आए, ज्यादातर ने लाइफ का ट्रैक तब चेंज किया जब फिल्मों से भरपूर सुख, ग्लैमर, पैसा, शोहरत बटोर चुके थे लेकिन इन सबसे इतर साउथ की फिल्म इंडस्ट्री से पॉलिटिक्स में छलांग लगाई थलापति विजय ने, वो भी तब जबकि उनका फिल्मी करियर टॉप पर है. देश के सबसे महंगे एक्टर्स में से एक माने जाते हैं, एक फिल्म के 200 करोड़ चार्ज करते हैं... स्टारडम शाहरुख खान, सलमान खान से भी ज्यादा महंगा हो चुका है... अब राजनीति में आकर बड़े-बड़े स्टेज शो करते हैं, जनसभाएं करते हैं और रैलियों की तो पूछिए ही मत... जहां तक नजर जाती हैं वहां तक थलापति के चाहने वाले पलके बिछाकर टकटकी लगाकर उनकी एक झलक पाने का इंतजार करते हैं... तमिल नाडु में 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले अपने स्टारडम के सहारे विजय भी बाकी राजनेताओं की तरह लोगों के बीच पहुंच रहे हैं... तमिलनाडु के करूर में विजय की ऐसी ही एक रैली में अचानक मची भगदड़ में कम से कम 39 लोगों की जान चली गई... विजय, स्टालिन और राहुल गांधी समेत देश की राष्ट्रपति ने भी इस पर दुख जताया, लेकिन इस बीच राहुल गांधी ने जो किया है वो एक तरह से विधानसभा चुनाव से पहले विजय के लिए दोस्ती का हाथ बढ़ाने जैसा है... क्या किया है राहुल ने जो 2026 में दिखा सकता है नया रंग और क्या हो सकता है विजय थलापति की राजनीति का भविष्य, करेंगे इस पर चर्चा चर्चित चेहरा के इस एपिसोड में तो बने रहें वीडियो के आखिर तक....
ADVERTISEMENT