Vikram Misri और बेटी Didon Operation Sindoor के बाद Troll के निशाने पर, Ceasefire बना वजह?

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के आतंकियों पर प्रहार करने के लिए शुरू हुआ ऑपरेशन सिंदूर. खलबली मच गई जब ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे तीन चेहरे-विदेश सचिव विक्रम मिसरी, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह. ये तीनों अपने अपने फील्ड में बरसों से काम कर रहे थे लेकिन चर्चा, अफवाहों और वायरल की दुनिया से दूर थे. ऑपरेशन सिंदूर जब तक चला यही तीनों देश के प्रवक्ता के रोल में थे. विक्रम मिसरी ने कभी सोचा नहीं होगा कि एक दिन ऐसा आएगा जब उनको अपने देश में अपने घर-परिवार को बचाने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट प्राइवेट करना होगा. इन सभी चर्चाओं के बीच विक्रम मिसरी लगातार चर्चा में हैं इसलिए बने हैं हमारे शो के चर्चित चेहरा... कैसे भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ सीजफायर एक पिता और बेटी के लिए बना मुसीबत? कैसे रोहिंग्या रेफ्यूजीस को सलाह देना पड़ रहा है दीदोन मिसरी को भारी? क्यों हुआ नाम बदनाम औऱ कैसे बड़े नेताओं ने पक्ष लेकर बढ़ाया मिसरी परिवार को हौसला? बताएंगी Kirti Rajora चर्चित चेहरा के आज के इस एपिसोड में...

न्यूज तक

12 May 2025 (अपडेटेड: 12 May 2025, 07:48 PM)

follow google news

 

Read more!

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के आतंकियों पर प्रहार करने के लिए शुरू हुआ ऑपरेशन सिंदूर. खलबली मच गई जब ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे तीन चेहरे-विदेश सचिव विक्रम मिसरी, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह. ये तीनों अपने अपने फील्ड में बरसों से काम कर रहे थे लेकिन चर्चा, अफवाहों और वायरल की दुनिया से दूर थे. ऑपरेशन सिंदूर जब तक चला यही तीनों देश के प्रवक्ता के रोल में थे. विक्रम मिसरी ने कभी सोचा नहीं होगा कि एक दिन ऐसा आएगा जब उनको अपने देश में अपने घर-परिवार को बचाने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट प्राइवेट करना होगा. इन सभी चर्चाओं के बीच विक्रम मिसरी लगातार चर्चा में हैं इसलिए बने हैं हमारे शो के चर्चित चेहरा... कैसे भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ सीजफायर एक पिता और बेटी के लिए बना मुसीबत? कैसे रोहिंग्या रेफ्यूजीस को सलाह देना पड़ रहा है दीदोन मिसरी को भारी? क्यों हुआ नाम बदनाम औऱ कैसे बड़े नेताओं ने पक्ष लेकर बढ़ाया मिसरी परिवार को हौसला? बताएंगी Kirti Rajora चर्चित चेहरा के आज के इस एपिसोड में...

#vikrammisri #didonmisri #charchitchehra #operationsindoor #ceasefire #indiavspakistan #indianarmy

    follow google newsfollow whatsapp