Shivraj को क्या सता रहा है सरकार जाने का डर?

What is troubling Shivraj is the fear of going to government

NewsTak

• 12:55 PM • 02 Oct 2023

follow google news

Read more!

मध्य प्रदेश में चुनावी माहौल है, इसी साल चुनाव होने हैं, ऐसे में नेताओं का प्रचार जोर पकड़ रहा है। बीजेपी ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए जब से केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को उतारा है। तब से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी इस बार अपना सीएम फेस बदल सकती है। इन कयासों के बीच शिवराज सिंह का भावुक बयान सामने आया है। बुधनी में लाडली बहनों को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि मेरी बहना, ऐसा भैया मिलेगा नहीं, मैं चला जाऊंगा तब याद आऊंगा। देखें वीडियो… 

    follow google newsfollow whatsapp