JP Nadda से जब बीच संसद में भिड़ गए खरगे, सुनाया दोहा, देखिए वीडियो

When Kharge clashed with JP Nadda in Parliament, recited couplet, watch video

NewsTak

• 08:37 AM • 21 Sep 2023

follow google news

Read more!

देश में पिछले 27 साल से महिला आरक्षण बिल का जिक्र बार-बार होता रहा है। किसी भी पार्टी ने इस बिल का नाम नहीं बदला। 27 साल बाद 19 सितंबर 2023 को लोकसभा में महिला आरक्षण बिल को नारी शक्ति वंदन अधिनियम के नाम से पेश किया गया और 20 सितंबर को भारत की नारी को लोकसभा और विधानसभाओं में एक तिहाई आरक्षण की शक्ति देने वाला बिल लोकसभा से पहली बार पास हुआ। लोकसभा में 2 दिन तक चली लंबी बहस के बाद महिला आरक्षण विधेयक पर मुहर लग गई। ये विधेयक दो तिहाई बहुमत से पारित कर दिया गया। लोकसभा में विधेयक के पक्ष में 454 वोट पड़े, जबकि इसके विरोध में 2 मत पड़े। बिल के खिलाफ AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और उनकी ही पार्टी के सांसद इम्तियाज जलील ने वोट किया। 21 सितंबर को जब राज्यसभा में जेपी नड्डा ने कहा कि रिजर्वेशन की बात करतें हैं अगर अमेठी, रायबरेली, वायनाड को रिजर्व कर दिया जाए तो…। इस पर मल्लिकार्जुन खरने ने कबीर के दोहे सुनाने लगे, देखिए

When Kharge clashed with JP Nadda in Parliament, recited couplet, watch video

    follow google news