Justice Bela Trivedi कौन, जिनकी फेयरवेल नहीं होने की चर्चा, CJI गवई ने सिब्बल से क्या कहा?

भारत के मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई (CJI B R Gavai) ने अगले महीने 9 जून 2025 को रिटायर हो रही न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी (Supreme Court Judge Bela M Trivedi) के लिए विदाई समारोह का आयोजन नहीं करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के बार एसोसिएशन (Supreme Court Bar Association) की जमकर आलोचना की और कहा कि “उन्हें ऐसा रुख नहीं अपनाया जाना चाहिए था।” बेला त्रिवेदी अपने परिवार के एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए अमेरिका जा रही हैं इसलिए वह समय से पहले सेवानिवृत्ति ले रही हैं और उनका अंतिम कार्यदिवस 16 मई था।

राजू झा

18 May 2025 (अपडेटेड: 18 May 2025, 02:25 PM)

follow google news

भारत के मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई (CJI B R Gavai) ने अगले महीने 9 जून 2025 को रिटायर हो रही न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी (Supreme Court Judge Bela M Trivedi) के लिए विदाई समारोह का आयोजन नहीं करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के बार एसोसिएशन (Supreme Court Bar Association) की जमकर आलोचना की और कहा कि “उन्हें ऐसा रुख नहीं अपनाया जाना चाहिए था।” बेला त्रिवेदी अपने परिवार के एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए अमेरिका जा रही हैं इसलिए वह समय से पहले सेवानिवृत्ति ले रही हैं और उनका अंतिम कार्यदिवस 16 मई था।

Read more!

#belatrivedi #cji #courtjudge #supremecourt #barassociation

#KRMangalamNewsTakAd

    follow google newsfollow whatsapp