ADVERTISEMENT
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार यानी NSA पद रक्षा मंत्री से नीचे तो होता है लेकिन मोदी सरकार में जितना औरा NSA का है उतना तो रक्षा मंत्री का भी नहीं. भारत के सिक्योरिटी सिस्टम के फेस हैं अजित डोभाल. जिन्हें इंडिया का जेम्स बॉन्ड भी पुकारा जाता है. 7 साल तक पाकिस्तान जैसे देश में एक मुसलमान बनकर रहे और पाकिस्तानी सरकार, सेना, आईएसआई को भनक तक नहीं लगी. अजित डोभाल वो हैं, जिनके बारे में माना जाता है कि उन्हीं के पास हैं भारत के सभी परमाणु हथियार के कोड्स. कब कहां और किस पर हमला करना है, किसको कैसे जवाब देना है, किससे कैसे डील करना है, पीएम मोदी को ये सब सलाह देने का काम डोभाल साहब ही करते हैं और वही कर भी रहे हैं. पहलगाम हमले के जवाब में हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद अजीत डोभाल फिर चर्चा में हैं. जब भारत ने ऑपरेशन बालाकोट तब किया डोभाल साहब की चर्चा हुई. जब सर्जिकल स्ट्राइक हुई तब भी डोभाल साहब ही थे. अब जब ऑपरेशन सिंदूर हुआ तब भी डोभाल साहब ही हैं. कराया तो सब पीएम मोदी ने लेकिन जो कराया वो अजित डोभाल हैं. इसीलिए बने हैं हमारे शो के चर्चित चेहरा.
#ajitdoval #operationsindhoor #charchitchehra #pahalgam #pahalgamattack #nsa
ADVERTISEMENT