BSNL का धमाकेदार प्लान, सिर्फ 151 रुपये में 25 OTT और 450+ लाइव चैनल्स का मजा

न्यूज तक

• 12:50 PM • 02 Sep 2025

BSNL ने ₹151 में BiTV Premium Pack लॉन्च किया है, जिसमें यूजर्स को 25+ OTT प्लेटफॉर्म्स और 450+ लाइव चैनल्स का एक्सेस मिलेगा. कंपनी जल्द ही और भी बजट-फ्रेंडली एंटरटेनमेंट पैक्स लाने की तैयारी में है.

follow google news
1.

1/5

|

मार्केट में इतनी सारी टेलिकॉम कंपनियां आ गई हैं कि अब ये सिर्फ कॉलिंग और डेटा ही नहीं, बल्कि अपने कस्टमर्स को एंटरटेनमेंट की सुविधा भी दे रही हैं. कई कंपनियां ऐसी हैं जो अपने रिचार्ज पैक्स के साथ OTT प्लेटफॉर्म्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी देती हैं.

2.

2/5

|

इसी लिस्ट में BSNL का नाम भी शामिल हो चुका. BSNL ने भी अपने यूजर्स के लिए एक खास ऑफर पेश करते हुए BiTV Premium Pack लॉन्च किया है. इस पैक में इस सिम को इसको एक ही ऐप पर कई सारें OTT प्लेटफॉर्म्स और लाइव चैनल्स देखने का मौका मिलेगा.

3.

3/5

|

क्या है ये BiTV Premium Pack

BSNL ने इस सर्विस की शुरुआत साल 2025 के फरवरी महीने में की थी. उस वक्त ये सभी कस्टमर्स के लिए मुफ्त में अवेलेबल थी. लेकिन अब इसे ही कंपनी ने पेड सब्सक्रिप्शन पैक के रूप में शुरू कर दिया है. इस नए प्रीमियम पैक में यूजर्स को 25 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस, 450 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स मिलेंगे.

4.

4/5

|

इसकी कीमत

कंपनी ने जानकारी दी की यह Premium Pack मात्र 151 रुपये में ऑफर किया जाएगा. हालांकि इसकी वैलिडिटी कितनी होगी इसकी BSNL ने कोई जानकारी नहीं दी है. इस पैक के साथ यूजर्स को ZEE5, SonyLIV, Aha, Shemaroo, Sun Nxt Chaupal, Lionsgate, ETV Win, Discovery, Epic ON जैसे पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलेगा.

 

5.

5/5

|

BSNL ने ऑफिशियली अभी तक सिर्फ प्रीमियम पैक की ही घोषणा की है. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो, कंपनी जल्द ही दो और बजट-फ्रेंडली एंटरटेनमेंट पैक्स की भी घोषणा कर सकती है.

यह भी पढ़ें...
follow whatsapp