आदमपुर एयरबेस को लेकर 7 बड़े झूठ का पर्दाफाश, पीएम मोदी ने पाकिस्तान को दिखाया आईना

Adampur Airbase Lies Exposed: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदमपुर एयरबेस के दौरे ने पाकिस्तान के झूठे प्रचार की पोल खोल दी है. ऑपरेशन सिंदूर के वीरों से पीएम मोदी की मुलाकात और एयरबेस का दौरा पाकिस्तान के दावों के खिलाफ सच्चाई को सामने लेकर आया.

Adampur Airbase Lies Exposed

Adampur Airbase Lies Exposed

ललित यादव

13 May 2025 (अपडेटेड: 13 May 2025, 02:11 PM)

follow google news

Adampur Airbase Lies Exposed: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदमपुर एयरबेस के दौरे ने पाकिस्तान के झूठे प्रचार की पोल खोल दी है. ऑपरेशन सिंदूर के वीरों से पीएम मोदी की मुलाकात और एयरबेस का दौरा पाकिस्तान के दावों के खिलाफ सच्चाई को सामने लेकर आया. पाकिस्तान लगातार आदमपुर एयरबेस को लेकर कई झूठ फैलाता रहा. उनकी सेना कहती रही कि हमने आदमपुर एयरबेस को तबाह कर दिया लेकिन पीएम के विजिट से इन दावों की हवा निकल गई. 

Read more!

पाकिस्तान के झूठे दावों का सच

झूठा दावा 1: पाकिस्तान ने आदमपुर रनवे को नुकसान पहुंचाने का दावा किया

सच्चाई: रनवे पूरी तरह से काम कर रहा है, संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा.

झूठा दावा 2: पाकिस्तान ने आदमपुर में एस-400 सिस्टम को नष्ट करने का दावा किया

सच्चाई : किसी भी हवाई रक्षा संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचा. एस-400 सुरक्षित और चालू है.

झूठा दावा 3: पाकिस्तान ने दावा किया कि ड्रोन ने आदमपुर के रडार सिस्टम को तबाह किया

सच्चाई: रडार सिस्टम सुरक्षित हैं और सक्रिय निगरानी जारी है.

झूठा दावा 4: पाकिस्तान ने दावा किया कि मिसाइलों ने भारतीय वायुसेना के विमानों को नष्ट कर दिया

सच्चाई: कोई विमान क्षतिग्रस्त नहीं हुआ. आदमपुर से उड़ानें बिना रुकावट जारी हैं.

झूठा दावा 5: पाकिस्तान ने दावा किया कि आदमपुर में बड़ी संख्या में कर्मियों की मौत हुई

सच्चाई: कोई हताहत नहीं हुआ. सभी कर्मी सुरक्षित हैं.

झूठा दावा 6: पाकिस्तान ने आदमपुर की नकली सैटेलाइट तस्वीरें साझा कीं

सच्चाई: सैटेलाइट विशेषज्ञों और एजेंसियों ने पुष्टि की कि तस्वीरें नकली थीं.

झूठा दावा 7: पाकिस्तान ने घोषणा की कि आदमपुर वर्षों से निष्क्रिय है

सच्चाई: आदमपुर एक अग्रिम पंक्ति का एयरबेस है, मिशन के लिए तैयार और सक्रिय है.

पीएम के दौरे से पाकिस्तान के सभी झूठ की पोल खुली

पीएम मोदी के आदमपुर दौरे ने पाकिस्तान के झूठे दावों को पूरी तरह से नकार दिया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि सभी संपत्तियां परिचालन के लिए तैयार हैं.

देखें वीडियो 

    follow google newsfollow whatsapp