Sudivya Kumar on Pahalgam Attack: झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू एक एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांगते दिख रहे हैं. उनके इस बयान से झारखंड से लेकर सोशल मीडिया पर खूब बातें हो रही हैं. बीजेपी के नेताओं ने तो उनके इस बयान पर मजाक बनाते हुए उन्हें भूगोल पढ़ने की सलाह दी है.
ADVERTISEMENT
मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने दिया ये बयान
मंत्री सुदिव्य ने कहा, ‘पहलगाम की घटना पर हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को इस्तीफा देना चाहिए. इसलिए कि पहलगाम में वह अपने नागरिकों की सुरक्षा करने में विफल रहे. यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. मेरा यह मानना है कि हिमाचल के सीएम को इस्तीफा देना चाहिए.’
गिरिडीह से विधायक हैं सुदिव्य
सुदिव्य कुमार सोनू झारखंड सरकार में कई बड़े विभागों के मंत्री हैं. इनमें नगर विकास, शिक्षा, पर्यटन और खेल जैसे विभाग शामिल हैं. वह झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के विधायक हैं और गिरिडीह सीट से दूसरी बार जीते हैं. पहली बार वह 2019 में विधायक बने थे.
हेमंत सोरेन के करीबी मंत्री
सुदिव्य कुमार को पार्टी में बड़ा नेता माना जाता है. वह JMM के बड़े नेता शिबू सोरेन के भी करीब हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ उनकी अच्छी दोस्ती है. सोनू ने 1989 में JMM के साथ राजनीति शुरू की थी. 2003 में वह पार्टी के जिला अध्यक्ष बने और 2009 में पहली बार चुनाव लड़े थे. 2019 में उन्होंने पहली बार जीत हासिल की. 2024 में जीतने के बाद उन्हें पहली बार मंत्री बनाया गया है. उन्हें कई अहम विभाग मिले हैं, क्योंकि वह सीएम सोरेन के खास माने जाते हैं.
सुदिव्य कुमार सोनू पहली बार अपने इस बयान की वजह से इतने बड़े स्तर पर चर्चा में आए हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि वह केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं. वहीं, जनता उनके ज्ञान पर हैरान हैं. वहीं कुछ लोगों ने कहा, सोनू शिक्षा और पर्यटन मंत्री भी हैं. इसलिए उन्हें यह तो पता होना चाहिए कि पहलगाम हिमाचल में नहीं, कश्मीर में है. इसलिए सोनू को देश का भूगोल और इतिहास पढ़ने की आवश्यकता है.
वीडियो देखिए:
यह भी पढ़ें: पहलगाम अटैक के बाद भारत का बड़ा एक्शन...बम से उड़ाया आंतकी आदिल का घर, वीडियो आया सामने
ADVERTISEMENT