स्वामी रामभद्राचार्य के मंच से उतारे जाने के बाद अभिनव अरोड़ा का एक वीडियो काफी वायरल हो चुका है. इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं. इसी बीच स्वामी रामभद्राचार्य ने अभिनव अरोड़ा वाले इस वीडियो को लेकर पूरी बात बताई और अभिनव अरोड़ा के बारे में भी उन्होंने बताया.
ADVERTISEMENT
बेहद कम उम्र में सोशल मीडिया पर सेंसेशन बन चुके बाल संत अभिनव अरोड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. ये वीडियो अभिनव के बाकी वीडियो से अलग है. इस वीडियो में अभिनव स्वमी रामभद्राचार्य के मंच पर पहुंचते हैं और कुछ ऐसा करते हैं कि उन्हें मंच से हटाया जाता है. मंच से कोई और नहीं बल्कि स्वामी रामभद्राचार्य ही जाने के लिए कह देते हैं. साथ में ये भी कहते हैं- 'इनको कहो नीचे जाने को. मर्यादा है मेरी.'
सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद ANI से बातचीत में स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा- बच्चे संत के रूप में लगातार प्रवचन कर रहे हैं ये दुर्भाग्य है. मेरा एक वीडियो वायरल हुआ है उसके लिए आप क्या कहेंगे...हा..हा...हा..हा. इतना मूर्ख लड़का है वो. वो कहता है कि कृष्ण उसके साथ पढ़ते हैं.. शिष्टता से भी उसको बोलने का मैनर नहीं है. भगवान उसके साथ पढ़ेंगे. मैंने तो वृंदावन में भी उसको बहुत डांटा था.' बताया जा रहा है कि ये वीडियो वृंदावन का है.
ये है वो पूरा मामला
दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें दिख रहा है कि अभिनव अरोड़ा कुछ लोगों के साथ स्वामी रामभद्राचार्य के मंच के पास पहुंच जाते हैं. वे उन्हें प्रणाम करने के साथ रील बनाने का इशारा करते हैं और वहां झूमते हुए भजन करने लग जाते हैं. जयकारे लगाते हैं...'राजा रामचंद्र भगवान की जय.' उनकी आवाज सुनते ही स्वामी रामभद्राचार्य उन्हें मंच से जाने के लिए कह देते हैं. वे कहते हैं...'इनको कहो पहले ये नीचे जाएं. मर्यादा है मेरी. चलो भाई.'
इस वीडियो के वायरल होने के बाद तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर @ALCHEMIST कहते हैं- 'मुख्य बात यह है कि स्वामी रामभद्राचार्य आंखों से देख नहीं सकते हैं, फिर भी वे देख सकते हैं कि धोखेबाज अभिनव अरोड़ा अपना धोखा दे रहा है.' एक दूसरे यूजर @Satyaagrah लिखते हैं- 'स्वामी रामभद्राचार्य जी अंधे हैं, लेकिन उन्होंने इस धोखाधड़ी को देखा और उन्हें मंच से नीचे जाने को कहा। स्वामी रामभद्राचार्य जी हमेशा विस्मित करते रहते हैं।'
कब का है ये वीडियो
दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो साल 2024 का है पर असल में ये पुराना वीडियो है जो अब वायरल हो रहा है. ये पहली बार नहीं है कि अभिनव अरोड़ा का वीडियो वायरल हुआ है.
यहां देखें वो वीडियो
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT