कैसे कूदा...कैसे निकला...Air India plane क्रैश में बचे रमेश विश्वास ने बताई मौत के मुंह से बाहर निकलने की पूरी कहानी

Vishwas Kumar Ramesh: गुजरात के अहमदाबाद में हुए भयावह विमान हादसे में अब तक 265 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. लेकिन इसी बीच एक चमत्कारिक कहानी भी सामने आई. इस हादसे में एक रमेश विश्वास नाम के शख्स जिंदा बच गए, जिनसे आज आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की है.

Vishwas Kumar Ramesh
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विमान हादसे में बचे रमेश विश्वास का अस्पताल में जाना हालचाल (तस्वीर: इंडिया टुडे)

न्यूज तक

follow google news

Vishwas Kumar Ramesh: अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे ने पूरे देश और विदेश के लोगों को झकझोर कर रख दिया. गुरुवार को टेकऑफ के कुछ ही देर बाद एयर इंडिया का एक विमान सीधे एक अस्पताल के हॉस्टल की इमारत से टकरा गया. टक्कर के तुरंत बाद जोरदार धमाका हुआ, आग की लपटें और घने धुएं का गुबार चारों तरफ फैल गया.

गुजरात के अहमदाबाद में हुए इस दर्दनाक दुर्घटना में अब तक 265 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है. इस हादसे में चमत्कारिक रूप से रमेश विश्वास (Air India Plane Crash Survivors) नाम के एक यात्री की जान बच गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अस्पताल पहुंचकर रमेश से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना.

Read more!

मीडिया के सामने सुनाई आपबीती

इस हादसे में बाल-बाल बचे रमेश फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने बिस्तर पर लेटे हुए मीडिया को आपबीती सुनाई. उन्होंने बताया कि टेकऑफ करते समय प्लेन की रफ्तार कुछ अलग ही लगी.

इस दौरान अचानक कुछ सेकंड के लिए सन्नाटा छा गया और फिर ग्रीन-व्हाइट लाइट्स चमकने लगीं. उन्हें लगा कि पायलट ने जोर लगाकर उड़ान भरने की कोशिश की. लेकिन तभी विमान हॉस्टल की इमारत से टकरा गया.

ऐसे बची रमेश विश्वास की जान

रमेश ने बताया कि वे जिस सीट पर बैठे थे, वो हिस्सा नीचे की ओर था जो बिल्डिंग से टकराया होगा. ऊपर की ओर आग भड़क उठी और वहां बैठे यात्री वहीं फंसे रह गए. उनकी सीट टूटकर नीचे गिरी जिससे उन्हें निकलने का रास्ता मिल गया. उन्होंने किसी तरह खाली जगह देख कर बाहर निकलने की कोशिश की. इस हादसे में उनका बायां हाथ बुरी तरह जल गया लेकिन जान बच गई.

यहां देखें उन्होंने क्या कहा

साथ में बैठा था भाई

रमेश के साथ उनके भाई अजय विश्वास भी फ्लाइट में सवार थे. लंदन से बात करते हुए रमेश के भाई नयन ने बताया कि उन्हें विश्वास की स्थिति की जानकारी मिल गई है, लेकिन अजय के बारे में अब तक कोई सूचना नहीं मिल पाई है. पूरा परिवार भारत आने की तैयारी में है और उम्मीद कर रहा है कि अजय भी सुरक्षित होंगे.

ये भी पढ़ें: पति संग लंदन बसने का सपना, सेल्फी लेते ही प्लेन क्रैश? बांसवाड़ा के डॉ. प्रतीक की दर्दनाक कहानी रूला देगी

    follow google news