अगर आप कम बजट में मोबाइल रिचार्ज ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. अब Airtel और Reliance Jio दोनों ही कंपनियों ने ऐसा प्लान पेश किया है जिसकी कीमत सिर्फ 189 रुपये है. दोनों टेलिकॉम कंपनियां अपने इस सस्ते प्लान के जरिए ज्यादा से ज्यादा प्रीपेड ग्राहकों को आकर्षित करना चाहती हैं.आइए जानते हैं इन दोनों प्लान्स में क्या है खास और कौन देता है ज्यादा फायदा.
ADVERTISEMENT
Airtel का 189 रुपये वाला प्लान
Airtel के इस सस्ते रिचार्ज की वैधता है 21 दिन. यानी लगभग तीन हफ्ते तक आप बिना किसी रुकावट के अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा ले सकते हैं. इस प्लान में यूजर्स को 1GB हाई-स्पीड डेटा और 300 SMS भी दिए जा रहे हैं. अगर आप उन लोगों में से हैं जो ज्यादा डेटा इस्तेमाल नहीं करते और कॉलिंग के लिए एक किफायती प्लान चाहते हैं, तो ये रिचार्ज आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है.
Jio का 189 रुपये वाला प्लान
दूसरी तरफ, Jio भी 189 रुपये का एक प्रीपेड प्लान लेकर आया है. दिलचस्प बात ये है कि इस प्लान में Airtel के मुकाबले ज्यादा फायदा मिल रहा है. Jio अपने इस पैक में 2GB डेटा ऑफर कर रहा है, जो कि Airtel से दोगुना है. साथ ही इस प्लान की वैधता भी 28 दिन की है, यानी पूरे एक हफ्ते ज्यादा.
Vodafone Idea का 199 रुपये वाला विकल्प
अगर Vi यानी Vodafone Idea की बात करें तो उसका सबसे किफायती प्लान थोड़ा महंगा है 199 रुपये का. इस प्लान में भी यूजर्स को 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS मिलते हैं। वैधता यहां भी Jio जैसी ही है 28 दिन की.
क्या है आपके लिए बेस्ट?
अगर आप कम पैसे में कॉलिंग के लिए रिचार्ज ढूंढ रहे हैं और डेटा की जरूरत ज्यादा नहीं है, तो Airtel का 189 रुपये वाला प्लान एक सही विकल्प है. वहीं अगर आपको ज्यादा डेटा और लंबी वैधता चाहिए तो Jio का प्लान ज्यादा फायदेमंद रहेगा.
189 रुपये के रिचार्ज से टेलिकॉम कंपनियों के बीच नई जंग छिड़ गई है। Airtel और Jio दोनों ही ग्राहकों को लुभाने के लिए किफायती प्लान्स पेश कर रहे हैं. अब फैसला आपके हाथ में है कि कम वैधता में सस्ती कॉलिंग चाहिए या ज्यादा डेटा के साथ लंबी वैधता?
/
ADVERTISEMENT