महाराष्ट्र की राजनीति के लिए आज का दिन एक काले अध्याय जैसा साबित हुआ. उपमुख्यमंत्री अजित पवार का चार्टर्ड विमान बुधवार सुबह पुणे के बारामती में लैंडिंग के दौरान भीषण हादसे का शिकार हो गया. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने अजीत पवार समेत सभी 5 लोगों की दुर्घटना में मौत की पुष्टि की है. वहीं दुर्घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं.
ADVERTISEMENT
विमान लैंडिंग के वक्त रनवे पर क्रैश हो गया और देखते ही देखते आग के गोले में तब्दील हो गया. जिसके विजुएल सामने आ रहे हैं.
कैबिनेट बैठक के बाद बारामती जा रहे थे
अजित पवार मंगलवार को मुंबई में कैबिनेट मीटिंग में शामिल हुए थे. आज सुबह वे मुंबई से चार्टर्ड विमान (VSJ Ventures Learjet) के जरिए अपने गृहक्षेत्र बारामती के लिए रवाना हुए थे. जहां वहां 5 फरवरी को होने वाले जिला परिषद चुनावों के सिलसिले में आयोजित अहम बैठकों में हिस्सा लेने जा रहे थे.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बारामती एयरपोर्ट के रनवे पर लैंडिंग के समय विमान का संतुलन बिगड़ गया और वह ताऊपट्टी के पास क्रैश हो गया. विमान में भीषण आग लगने के कारण बचाव का कोई मौका नहीं मिला.
विमान में सवार सभी 5 लोगों की मौतें
हादसे के समय विमान में अजित पवार औप उनके साथ 3 यात्री (1 केबिन क्रू) + 2 पायलट सवार थे. DGCA ने सभी की मौत की पुष्टी की है.
परिवार में मातम, बारामती रवाना हुए परिजन
जैसे ही हादसे की खबर फैली, पूरे महाराष्ट्र में शोक की लहर दौड़ गई. दिल्ली में शरद पवार के आवास पर मौजूद सुप्रिया सुले, सुनेत्रा पवार और पार्थ पवार तुरंत बारामती के लिए रवाना हो गए हैं.
महाराष्ट्र में बड़ा हादसा: उपमुख्यमंत्री अजित पवार का विमान बारामती में क्रैश, 5 की मौत
ADVERTISEMENT

