अजित पवार नहीं रहे: बारामती विमान हादसे में उपमुख्यमंत्री समेत 5 लोगों की मौत, DGCA ने की पुष्टी

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार चार्टर्ड विमान हादसे में नहीं बचे. बुधवार को पुणे से बारामती लैंडिंग के समय उनका विमान रनवे पर क्रैश हो गया. हादसे में उपमुख्यमंत्री, सहयोगी-सुरक्षाकर्मी और पायलट समेत 5 लोगों की मौत हो गई. पूरे राज्य में मातम का माहौल है. DGCA ने मौते की पुष्टी की है.

Ajit Pawar
Ajit Pawar

न्यूज तक डेस्क

follow google news

महाराष्ट्र की राजनीति के लिए आज का दिन एक काले अध्याय जैसा साबित हुआ. उपमुख्यमंत्री अजित पवार का चार्टर्ड विमान बुधवार सुबह पुणे के बारामती में लैंडिंग के दौरान भीषण हादसे का शिकार हो गया. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने अजीत पवार समेत सभी 5 लोगों की दुर्घटना में मौत की पुष्टि की है. वहीं दुर्घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं.

Read more!

विमान लैंडिंग के वक्त रनवे पर क्रैश हो गया और देखते ही देखते आग के गोले में तब्दील हो गया. जिसके विजुएल सामने आ रहे हैं. 

कैबिनेट बैठक के बाद बारामती जा रहे थे

अजित पवार मंगलवार को मुंबई में कैबिनेट मीटिंग में शामिल हुए थे. आज सुबह वे मुंबई से चार्टर्ड विमान (VSJ Ventures Learjet) के जरिए अपने गृहक्षेत्र बारामती के लिए रवाना हुए थे. जहां वहां 5 फरवरी को होने वाले जिला परिषद चुनावों के सिलसिले में आयोजित अहम बैठकों में हिस्सा लेने जा रहे थे.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बारामती एयरपोर्ट के रनवे पर लैंडिंग के समय विमान का संतुलन बिगड़ गया और वह ताऊपट्टी के पास क्रैश हो गया. विमान में भीषण आग लगने के कारण बचाव का कोई मौका नहीं मिला.

विमान में सवार सभी 5 लोगों की मौतें

हादसे के समय विमान में अजित पवार औप उनके साथ 3 यात्री (1 केबिन क्रू) + 2 पायलट सवार थे. DGCA ने सभी की मौत की पुष्टी की है.

परिवार में मातम, बारामती रवाना हुए परिजन

जैसे ही हादसे की खबर फैली, पूरे महाराष्ट्र में शोक की लहर दौड़ गई. दिल्ली में शरद पवार के आवास पर मौजूद सुप्रिया सुले, सुनेत्रा पवार और पार्थ पवार तुरंत बारामती के लिए रवाना हो गए हैं.

महाराष्ट्र में बड़ा हादसा: उपमुख्यमंत्री अजित पवार का विमान बारामती में क्रैश, 5 की मौत

 

    follow google news