'धुआं ही धुआं..भागते यात्री', 179 लोगों को लेकर उड़े विमान में टेकऑफ के दौरान विमान में लगी आग! 

अमेरिकन एयरलाइंस के विमान AA3023 में टेकऑफ के दौरान लैंडिंग गियर में आग लग गई. विमान में 173 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे.

American Airlines fire
American Airlines fire

न्यूज तक

27 Jul 2025 (अपडेटेड: 27 Jul 2025, 08:23 AM)

follow google news

अमेरिका के डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया. अमेरिकन एयरलाइंस के विमान AA3023 में टेकऑफ के दौरान लैंडिंग गियर में आग लग गई. विमान में 173 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे. सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है.

Read more!

कैसे हुई घटना?

डेनवर फायर डिपार्टमेंट के अनुसार, बोइंग 737 मैक्स विमान डेनवर से मियामी के लिए रनवे 34L से उड़ान भर रहा था. इसी दौरान लैंडिंग गियर के टायर में तकनीकी खराबी के कारण आग लग गई. विमान को तुरंत रनवे पर रोक दिया गया. फायर डिपार्टमेंट ने आग पर काबू पा लिया.

अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्रियों और क्रू मेंबर को सुरक्षित विमान से बाहर निकाला गया है. यात्रियों को बसों के जरिए टर्मिनल तक पहुंचाया गया. घटनास्थल पर पांच लोगों की जांच की गई, लेकिन किसी को गंभीर चोट नहीं आई है. केवल एक यात्री को मामूली चोट के कारण अस्पताल ले जाया गया.

FAA ने शुरू की जांच

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है. फ्लाइटअवेयर के मुताबिक, विमान को दोपहर 1:12 बजे गेट C34 से रवाना होना था, लेकिन 2:45 बजे टेकऑफ के दौरान यह घटना हुई. अमेरिकन एयरलाइंस ने बताया कि विमान में टायर से जुड़ी रखरखाव की समस्या थी. विमान को सेवा से हटा दिया गया है और रखरखाव टीम इसकी जांच कर रही है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में रनवे पर रुके विमान के लैंडिंग गियर से आग और धुआं निकलता दिख रहा है. यात्री विमान से सुरक्षित बाहर निकलते नजर आ रहे हैं.

    follow google newsfollow whatsapp