लिव-इन वाले बयान पर अनिरुद्धाचार्य को सुनाई थी खरी-खरी, प्रेमानंद महाराज से वीडियो को जोड़ने पर भड़कीं खुशबू पाटनी

Khushboo Patani Viral Video: कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के लिव इन रिलेशनशिप वाले बयान पर खूब विवाद हुआ था. इस पर महिलाओं ने उनका जमकर विरोध किया. वहीं, एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी का भी इस पर रिएक्शन आया था. हालांकि, उनके इस बयान को कई लोगों ने प्रेमानंद महाराज से जोड़ दिया था. इसे लेकर अब खुशबू ने वीडियो जारी कर सफाई दी है.

Khushboo Patani
खुशबू ने वीडियो में दी सफाई

न्यूज तक

04 Aug 2025 (अपडेटेड: 04 Aug 2025, 12:36 PM)

follow google news

Khushboo Patani Viral Video: प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य अक्सर ही चर्चाओं में रहते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो खूब शेयर की जाती है. लेकिन पिछले दिनों वे उनके एक बयान से विवाद हो गया. दरअसल, उन्होंने लिव इन रिलेशनशिप में रह रहीं लड़कियों को लेकर एक विवादित टिप्पणी कर दी थी. इसके बाद जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ तो देशभर में जगह जगह उनके खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटा पड़ा. खासकर महिलाओं और लड़कियों उनका जमकर विरोध किया. इसी बीच एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू ने भी कथावाचक इस बयान पर उन्हें खरी खरी सुनाई. लेकिन लोग उनके इस बयान को प्रेमानंद महाराज से जोड़कर देखने लगे और सोशल मीडिया पर हलचल मच गई.

Read more!

खुशबू ने क्या कहा?

आपको बता दें कि कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के लिव इन में रह रहे बयान के दौरान ही प्रेमानंद महाराज का भी एक वीडियो खूब वायरल हुआ था. इसमें वे आज की युवा पीढ़ी को लेकर कुछ कह रहे थे. लेकिन, खुशबू  का वीडियो देखकर लोगों काे ये लगने लगा कि उन्होंने ये टिप्पणी कथावाचक अनिरुद्धाचार्य पर नहीं, बल्कि प्रेमानंद महाराज पर की. ऐसे में सोशल मीडिया पर उनको ट्रोल किया जाने लगा. हालांकि, इस मामले में उन्होंने अपनी सफाई दे दी थी. उनका करना था कि उन्होंने प्रेमानंद महाराज के लिए कुछ नहीं कहा था.

इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

इस बीच अब खुशबू ने अपने उस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया है, जिसपर उन्होंने ये बयान दिया था. उनका कहना कि वो कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बयान पर गुस्सा थी, ना कि प्रेमानंद महाराज पर. खुशबू ने लिखा, ' मैंने अपना बयान इस वीडियो पर दिया था जिसे तोड़-मरोड़ कर, गलत तरीके से मीडिया पर पेश किया गया. झूठी खबर फैलाई गई है. जानबूझकर मेरा बयान तोड़-मरोड़ कर, गलत संदर्भ में पेश किया गया है.'

सच को दबाया नहीं जा सकता: खुशबू

वीडियो में खुशबू उन लोगों पर अपनी भड़ास निकाली है, जिन्होंने उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर दुनिया के सामने पेश किया. हालांकि, खुशबू ने कहा कि सच ज्यादा समय तक नहीं छिप पाया. उन्होंने ने लिखा, 'लेकिन सच को दबाया नहीं जा सकता. झूठ चाहे जितनी बार फैले, आखिर में जीत हमेशा सच की ही होती है. क्योंकि शैतानों को डर लग गया कि इसने तो अब आवाज उठा दी है.'

यहां देखें खुशबू का वीडियो

शैतान भूल गए कि वो किससे उलझ रहे हैं: खुशबू

खुशबू ने आगे कहा, 'इसलिए उनका नाम जानबूझकर दूसरे संतों जैसे प्रेमानंद महाराज से जोड़ा गया, ताकि लोगों को गुमराह किया जा सके, और मेरी छवि को नुकसान पहुंचे. ताकि मेरी बात को दबाया जा सके, मुझे घृणा और नफरत का सामना करना पड़े. लेकिन शैतान ये भूल गए कि वो किससे उलझ रहे हैं. जय मां काली.'
 

ये भी पढ़ें: Khushboo Patani: पूर्व मेजर खुशबू पाटनी की पाकिस्तान को चेतावनी, कहा- इजराइल-रूस जैसे एक्शन की जरूरत! वीडियो वायरल

    follow google news