Pahalgam Attack New Video: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का एक और भयावह वीडियो सामने आया है. इस नए वीडियो में गोलियों की आवाज साफ सुनाई दे रही है, जिससे हमले के समय वहां मची अफरा-तफरी का अंदाजा लगाया जा सकता है. फायरिंग की आवाज सुनते ही लोग डर के मारे अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते हुए दिख रहे हैं.
ADVERTISEMENT
हमले में 28 लोगों की गई जान
गौरतलब है कि इस बर्बर आतंकी हमले में अब तक 28 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि कई अन्य घायल हैं. हमले के बाद से ही कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जो उस खौफनाक मंजर को बयां कर रहे हैं.
वीडियो में आतंकियों की फायरिंग कैद
नए वीडियो में देखा जा सकता है कि आतंकी किस तरह से निहत्थे लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर रहे हैं. गोलियों की आवाज इतनी तेज है कि आसपास के इलाके में भी दहशत फैल गई होगी. वीडियो में दिख रहे लोग पर्यटक बताए जा रहे हैं, जो छुट्टियों का आनंद लेने पहलगाम आए थे.
नाम पूछकर पुरुषों को बनाया निशाना
हमले के चश्मदीदों का दावा है कि आतंकियों ने लोगों से उनका नाम पूछा और फिर सिर्फ पुरुषों को निशाना बनाया. आतंकियों ने बेरहमी से पुरुषों पर गोलियां बरसाईं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. इस घटना ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है और लोगों में डर का माहौल है.
सुरक्षा बलों की कार्रवाई जारी
पहलगाम में हुए इस कायराना हमले के बाद सुरक्षा बल इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं और आतंकियों की धरपकड़ के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इस हमले की कड़ी निंदा की जा रही है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की जा रही हैं.
देखें वीडियो
ADVERTISEMENT