अंता उपचुनाव के त्रिकोणीय मुकाबले में नया मोड, फलोदी के सट्टा बाजार के ताजा अनुमान में गेम पलटा!

अंता उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला बन गया है. सट्टा बाजार के ताजा अनुमान में अब तस्वीर बदलती नजर आ रही है. जो प्रत्याशी पहले नंबर-1 पर चल रहा था अब वह पीछे हो गया है. नरेश मीणा के चलते मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.

NewsTak

विमल भाटिया

• 04:25 PM • 07 Nov 2025

follow google news

Anta by-Election Phalodi Satta Bazar Prediction: राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर फलोदी सट्टा बाजार में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहे हैं. सट्टा बाजार से मिल रही जानकारी के अनुसार इस बार मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है, जिससे नतीजे और भी रोचक हो सकते हैं.

Read more!

इस सीट पर तीन मुख्य उम्मीदवार मैदान में हैं. भाजपा से मोरपाल सुमन, कांग्रेस से प्रमोद जैन भाया और निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा मैदान में है. शुरुआत में सट्टा बाजार में भाजपा उम्मीदवार मोरपाल सुमन को बढ़त मिलती दिख रही थी. उनके भाव 30 से 35 पैसे तक चल रहे थे, लेकिन ताजा अनुमान अब चौंकाने वाले सामने आ रहे हैं. 

कांग्रेस की मजबूत स्थिति

जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है. वैसे ही स्थिति पलटती नजर आ रही है. अब फलोदी के ताजा अनुमान में कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन की स्थिति सबसे मजबूत बताई जा रही है. जोरदार कैंपेनिंग के चलते अब माहौल बदलता दिख रहा है. जिसके चलते सट्टा बाजार में प्रमोद भाया जैन का भाव 65 पैसे तक पहुंच गया है.

बीजेपी के मोरपाल सुमन दूसरे स्थान पर बताए जा रहे हैं. वहीं नरेश मीणा भी मैदान में मजबूती से टिके हुए हैं और त्रिकोणीय लड़ाई को और दिलचस्प बना रहे हैं. हालांकि, सटोरियों का वर्तमान आंकलन कांग्रेस के पक्ष में बेहतर स्थिति दिखाता है.

हालांकि सट्टा बाजार के अनुमान केवल अंदाजे होते हैं. असली तस्वीर 14 नवंबर को परिणाम आने के बाद ही साफ होगी. लेकिन फिलहाल बाजार के संकेत कांग्रेस को बढ़त देते दिखाई दे रहे हैं.

अंता उपचुनाव के त्रिकोणीय मुकाबले में कौन होगा विजयी? सामने आया फलोदी सट्टा बाजार का ताजा अनुमान!

    follow google news