India Pakistan Tensions: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार की ओर से कड़ा जवाब देने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले के जवाब में सेना की तैयारियों की समीक्षा की है. उन्होंने वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी से अलग-अलग मुलाकात कर स्थिति का जायजा लिया.
ADVERTISEMENT
वायुसेना और नौसेना की तैयारियों का जायजा
एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह ने रविवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और उन्हें वायुसेना की तैयारियों के बारे में जानकारी दी. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बैठक में सरकार द्वारा उठाए जा सकने वाले जवाबी कदमों पर भी चर्चा हुई.
वहीं, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने भी प्रधानमंत्री को उत्तरी अरब सागर की स्थिति से अवगत कराया. अरब सागर में नौसेना के युद्धाभ्यास के चलते, पश्चिमी बेड़े के सभी अग्रिम पंक्ति के युद्धपोत, समुद्री गश्ती विमान और बेड़े सहायक समुद्र में तैनात हैं. रक्षा सूत्रों के मुताबिक, सरकार के आदेश मिलते ही नौसेना किसी भी कार्रवाई के लिए तैयार है.
रक्षा मंत्री का सख्त संदेश
दिल्ली में सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "रक्षा मंत्री के रूप में, मेरा कर्तव्य है कि मैं अपने सैनिकों के साथ देश की सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करूं. जो लोग हमारे देश पर बुरी नजर डालने की हिम्मत करते हैं, उन्हें मुंहतोड़ जवाब देना मेरा कर्तव्य है." उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जो देश की इच्छा है अवश्य पूरी होगी.
पीएम मोदी ने सेना को दी पूरी स्वतंत्रता
29 अप्रैल को प्रधानमंत्री के आवास पर हुई सैन्य अधिकारियों की बैठक में मोदी ने कहा था कि सेना को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में कार्रवाई के तरीके, लक्ष्य और समय पर फैसला लेने की पूरी स्वतंत्रता है. उन्होंने कहा कि सेना की पेशेवर क्षमताओं पर उन्हें पूरा भरोसा है और आतंकवाद को कुचलने का राष्ट्रीय संकल्प है. इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल सिंह और नौसेना प्रमुख एडमिरल त्रिपाठी शामिल थे.
पाकिस्तान में हाई अलर्ट
इन घटनाक्रमों के बाद पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर अपनी सेना को हाई अलर्ट पर रखा है. सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान ने अपनी अग्रिम पंक्ति की इकाइयों के लगभग 30 प्रतिशत सैनिकों को अग्रिम चौकियों पर तैनात किया है. पाकिस्तान सेना ने भारी हथियारों के टुकड़ों को भी तैयार रखा है और हाल के दिनों में अपनी वायु रक्षा को मजबूत किया है.
बता दें 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 मासूम लोगों की जान गई थी. इस हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश है और सरकार पर जवाबी कार्रवाई का दबाव बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने सेना को पूरी स्वतंत्रता देकर यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देगा.
ADVERTISEMENT